कश्मीर में नवंबर में ही बर्फबारी ऐसी कि दिसंबर और जनवरी के बारे में सोचकर ही सर्दी लग रही है. तमाम जिलों में बर्फ की मोटी चादर से मुश्किलों में इजाफा हुआ है. ऐतिहासिक मुगल रोड सप्ताह में दूसरी बार बंद हुआ है. श्रीनगर से लेह हाईवे को भी बंद कर दिया गया है. कई शहरों का तापमान माइनस में गोते लगा चुका है. मौसम की पहली बर्फबारी सिर्फ आफत लेकर ही नहीं आई. मौज-मस्ती का मौका भी लेकर आई. शिमला, कुल्लू और मनाली में नवंबर में ही जनवरी जैसी बर्फबारी ने सैलानियों का मजा कई गुना बढ़ा दिया. इससे पर्यटन कारोबार से जुडे लोगों के चेहरे चमकने लगे हैं.
Himachal Pradesh and Jammu-Kashmir have received fresh snowfall in the last 24 hours. The Indian Meteorological Department has warned tourists and locals of more rain and snow till November 15. Temperatures in some of the most popular hill stations and tourist places in Himachal dropped in minus. Keylong in Lahaul-Spiti district was reported the coldest of all with a temperature of minus 3.3 degree Celsius.