जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है. कुपवाड़ा के पंजगाम में सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने हमला बोला. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हुए हैं. जिनमें एक कैंप्टन, एक जेसीओ और एक जवान भी शामिल हैं. सेना के 5 जवान जख्मी भी हुए. सभी घायलों को श्रीनगर एअर लिफ्ट किया गया है. अब भी सेना कैंप में फायरिंग हो रही है.