श्रीनगर और जम्मू अटैक में शहीद जवानों को दी जा रही अंतिम विदाई में .. श्रीनगर हमले में शहीद हुए सीआरपीएएफ के जवान मुजाहिद खान को नमन करने पूरा आरा उमड़ पड़ा है .. उनके गांव में लोगों का हुजूम श्रद्धाजंलि देने पहुंचा है .. आपको बता दें श्रीनगर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हमले में मोजाहिद खान की शहादत हुई थी .. वहीं दूसरी तस्वीर जम्मू के आर्मी कैंप मैं शहीद सेना के जवान राकेश चंद्रा की है इन्हे देहरादून में श्रद्धांजलि दी गयी है इसके बाद उनके पैतृक निवास पर पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा .. उन्हे बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने भी पुष्पांजली अर्पित की .