जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने बडगाम और सोपोर में डबल ऑपरेशन के बाद दहशतगर्दों को ढेर किया. इनमें 4 जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हैं. जिन्हें बडगाम के फुलटीपोरा में मार गिराया गया. सोपोर में लश्कर के एक आतंकी ढेर हुआ. ताजा खबर मिलने तक दोनों जगहों पर एनकाउंटर जारी है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है.