जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बोलने के कुछ ही मिनट बाद दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट पर मुफ्ती ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व ने 1947 में भारत के साथ जाने का जो फैसला लिया था, वो गलत साबित हो गया. भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला अवैध और असंवैधानिक है.
Just after Amit Shah announced regarding Article- 370 in the Rajya Sabha, PDP Chief Mehbooba Mufti tweeted two tweets. In her first tweet Mehbooba Mufti wrote that it is the black day in the Democracy. She also said that the scrapping of Article- 370 is unconstitutional and illegal. Watch video for more updates.