आरएसपुरा सेक्टर के सुचेतगढ़ सरहद पर सुरक्षाकर्मियों ने एक पाक एजेंट को गिरफ्तारकिया है,आज सुबह करीब साढ़े चार बजे सुरक्षाकर्मियों ने सरहद पर हलचल देखी थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पाक एजेंट को पकड़ा, पाक एजेंट का नाम मोहम्मद बादशाह है जो अवैध तरीके से सरहद पार कर आया था,पकड़ा गया पाक एजेंट पाकिस्तान के सियालकोट के परसुरका रहने वाला है और इसकी उम्र करीब 22 साल है, पेशे से टेलर बताए जाने वाले इस पाक एजेंट केपास से पाक करेंसी भी बरामद हुई है.