श्रीनगर में आईटीबीपी की बस हादसे की शिकार हो गई है. इसमें आईटीबीपी के कई अधिकारियों के मौत की खबर है. जम्मू-कश्मीर के खूनी नाला के पास ये हादसा हुआ है. ये बस बडगाम में चुनाव ड्यूटी के बाद जवानों को लेकर लौट रही थी. फिलहाल हादसे की जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आईटीबीपी की एक बस दुर्घनाग्रस्त हो गई. रामबरन के जिला कलेक्टर ने बताया कि बस में करीब 35 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि इनमें 24 लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू ले जाया गया है.
One ITBP (Indo Tibetan Border Police) trooper was killed and 34 others were injured when a bus they were traveling in met with an accident near Khooni Nala on Srinagar-Jammu highway on Monday. Reports said that the bus carrying 35 ITBP men skidded off the road near Khoni Nallah and rolled down into a deep gorge. They were returning back after being deployed for election duties in the recently concluded panchayat polls in the state.