जम्मू कश्नमीर में आतंकियों की कमर टूटी तो भारतीय रेलवे के खिलाफ साजिश का प्लान वो रचने लगे. रेलवे के मुताबिक अलकायदा समेत दूसरे कई संगठन रेल गाड़ियों को डिरेल करने का प्लान रच रहे हैं. इस बारे में रेलवे ने अपने अफसरों- सुरक्षा एजेसियों और फील्ड स्टाफ को चिट्ठठी भेजकर अलर्ट रहने को कहा है. दुनिया मे विशालता के हिसाब से दूसरे नंबर की भारतीय रेल खतरे के लिहाज से आसान शिकार है. सवाल ये है कि कश्मीर में मानवाधिकार का सवाल उठाने वालों को आतंक की ये साजिश नहीं दिखती, जहां सैकडों जाने खतरे के दायरे में होती हैं.