5 अगस्त को धारा-370 हटाने के ऐतिहासिक ऐलान से तीन दिन पहले 2 अगस्त को पर्यटकों के लिए कश्मीर में No Entry का जो बोर्ड सरकार ने लगा दिया था वो बोर्ड अब हटा दिया गया है और पर्यटकों के लिए धरती की जन्नत के दरवाजे एक बार फिर खोल दिये गये हैं. सरकार ने कश्मीर में पर्यटकों की एंट्री तो खोल दी है लेकिन मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
The board of No-Entry which was put up by government three days before scrapping the article 370 from Jammu and Kashmir is now been lifted up. Tourists are now welcomed on the land of heaven. But government may have opened the tourism but the mobile network and internet services are still down in valley. Watch this report.