जम्मू कश्मीर कठुआ रेप केस पर गर्माई सियासत. जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस सलाथिया ने लोगों को भड़काया. बयान में बंद, बम और AK 47 तक का किया जिक्र. जम्मू में दरिंदगी की भेंट चढ़ी पीड़िता के गांव पहुंचा आजतक. पीड़ित परिजनों में दिखा रोष, कहा- ऐसी दरिंदगी के बीच कैसे बढ़ेगी और पढ़ेगी बेटी, दरिंदों को दो फांसी. जम्मू में आठ साल की मासूम गैंगरेप और हत्या की हुई थी शिकार, एक पुलिसकर्मी भी था शामिल. मृतक के पिता ने क्राइम ब्रांच की जांच पर जताया भरोसा, डीजीपी ने SIT जांच को सराहा.