scorecardresearch
 
Advertisement

बिना हेलमेट सड़कों पर दिखें ADM, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा

बिना हेलमेट सड़कों पर दिखें ADM, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोगों के चालान कट रहे हैं तो लोग आक्रोशित हो रहे हैं, कहीं किसी ने अपनी गाड़ी को आग लगा दी तो कहीं लोगों ने विरोध किया, मगर नए नियम के आने के बाद सरकारी अफसर और पुलिसर्मियों की भी पोल पट्टी खुल रही है. कटिहार के एडीएम साहब के पास सरकारी गाड़ी तो थी. वो भी लाल बत्ती वाली, लेकिन ना जाने क्या शौक लगा कि बाइक पर पीछे सवार होकर दफ्तर निकल पड़े. कुर्सी की हनक का अंदाजा था ऐसे में ना बॉडीगार्ड ने हेलमेट पहना और ना ही एडीएम साहब ने इसकी जरूरत समझी. फिर क्या था, बीच चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिर क्या हुआ देखें वीडियो.

The citizens of India are bound to follow the rules and regulations and rightly must obey all traffic rules and the same also applies to the people holding authoritative positions. In Katihar, an Additional District Magistrate(ADM) was caught on camera flouting traffic rules. He was riding pillion with a uniform clad personnel. But law is same for all, the traffic cops on duty stopped his vehicle. Watch this video to know what happened next.

Advertisement
Advertisement