मोदी पर सियासी संग्राम जारी है. हमला हुआ है दो अलग खेमों से. केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल और प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने साधा है मोदी पर निशाना. एक कहते हैं कि मोदी गलत बोलते हैं और दूसरे कहते हैं कि मोदी नहीं बोलते हैं.