जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने संजय दत्त के बाद जैबुन्निसा काजी को भी माफी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि वो इसके लिए राष्ट्रपति और राज्यपाल को चिट्ठी लिखेंगे. 70 साल की जैबुन्निसा काजी को भी संजय दत्त की तरह ही अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा मिली है. फर्क सिर्फ़ इतना है कि संजय दत्त को जहां आर्म्स एक्ट में सज़ा मिली है वहीं ज़ैबुन्निसा को टाडा के तहत.