कौशांबी में बच्ची को गोली मारने के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि गाजियाबाद के कौशांबी में चार साल की एक मासूम को बदमाशों ने तब गोली मार दी थी जब उसके पिता बाइक से झपटमारों का पीछा कर रहे थे. बच्ची बाइक पर आगे बैठी थी. जब वो झपटमार भाग नहीं पाए तो बच्ची पर गोली चला दी.
Kaushambi firing arrested an accused in the case