कहते हैं कि दौलत की चकाचौंध में इंसान अंधा हो जाता. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो करोड़ों कमाने के बाद सोच-समझकर चल रहा है. हम बात कर रहे हैं केबीसी में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार की.