कुदरत की तबाही के करीब एक साल बाद रविवार को फिर से केदारनाथ के कपाट खुल गए. सुबह 8 बजे मंदिर में भव्य आरती के साथ ही भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. केदारनाथ का पवित्र धाम एक साल पहले तबाही में पूरी तरह बर्बाद हो चुका था. लेकिन अब ये एक बार फिर भक्तों को अपने यहां बुला रहा है. मंदिर तक पहुंचने के लिए नया रास्ता बनाया गया है.