कुदरती तबाही के बाद उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अभी भी जारी है. कुदरत का कहर टूटने के बाद पहली बार केदारनाथ में तबाही का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो से पता चलता है कि मंदिर को छोड़कर कुछ भी सलामत नहीं बचा. कई फीट ऊंची नंदी की मूर्ति अब इंसानी कद से भी छोटी हो गई है.