आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुलासों के अपने तीर का निशाना मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ मोड़ा है. केजरीवाल ने मोदी पर अदानी ग्रुप को मुफ्त में कोयला खदान देने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि अदानी ग्रुप को सस्ते में जमीन दी गई बल्कि महंगी दर यानी 5.50 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदी गई. केजरीवाल ने कहा जो जमीन अदानी ग्रुप को कौड़ियों के भाव दी गई उसी के लिए इंडियन एयरफोर्स से 2800 रुपए प्रति मीटर मांगा गया. हालांकि अदानी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया है.