आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में गुस्से की हवा है. केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को भाई-भाई करार देते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता जनता की नहीं सुनते. उन्होंने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मुकेश अंबानी की एक पॉकेट में नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी पॉकेट में राहुल गांधी हैं.