दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का तीसरा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है. रविवार को शपथ ग्रहण के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्री अपना कार्यभार संभाल रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार का तीसरा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है. 2020 की नई कैबिनेट में फिर से वही मंत्रिमंडल दोहराया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार भी थोड़ा फेरबदल के साथ मंत्रियों के पास वही विभाग रहने वाले हैं जो पिछली कैबिनेट में थे.
Portfolio allocation in Delhi Govt has been finalised. Chief Minister Arvind Kejriwal will not be taking charge of any Department. The Delhi Jal Board (DJB) to be under Satyendra Kumar Jain. For more details keep watching video.