आप आदमी पार्टी में घमासान के बीच और प्रशांत भूषण, पंकज गुप्ता और कुमार आनंद ने अलग से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएसी के पुनर्गठन और रामदास की चिट्ठी पर भी बात हुई. हम आपको बता दें कि - प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पीएसी से हटाने की खबरें आती रही है.