केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो. अच्छी बात है कि हमारे सूबे में कई चरणों में चुनाव हैं, बर्फबारी का असर कम हो जाएगा. इस चुनाव में मोदी और राहुल ही नहीं, केजरीवाल साहब भी हैं. काफी गरमागरमी रहेगी. हर तरफ से लोग अपना प्रचार रखेंगे, फिर लोगों तक है. किससे वह उम्मीद रखते हैं. केजरीवाल के आने से फर्क तो पड़ा है. दिल्ली में सबने देखा.'