scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल का जनलोकपाल बिल और 'बवाल'

केजरीवाल का जनलोकपाल बिल और 'बवाल'

जिस सबसे बड़े मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का किला फतेह कर लिया, वो है जन लोकपाल बिल. लेकिन वो बिल पास होना तो दूर, विधानसभा में पेश होने से पहले ही विवादों में फंस गया है. केजरीवाल ने जिन कानूनी जानकारों का हवाला देकर जन लोकपाल बिल पर केंद्र की मंजूरी को गैर-संवैधानिक बताया है, उनमें से ही दो जानकारों ने कह दिया है- हमसे तो जन लोकपाल पर बात ही नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement