आप गमलों में फूल लगाते हैं, लेकिन ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल तो बचपन से ही गमलों में महापुरुषों की तस्वीरें लगाते थे. भिवानी जिले के सिवानी मंडी के लाल ने छोटी-छोटी चीजों से इतनी बड़ी हलचल पैदा की, जिसने दिल्ली की राजनीति का व्याकरण ही बदल दिया.