घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब चल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के लिए एक और बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर दिल्ली सरकार अपने ही विधायक पर सख्त हो गई है. प्रदेश सरकार ने खिड़की एक्सटेंशन मामले में सोमनाथ के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है.