दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अपनी ही सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाने के बाद आज तक से बातचीत में आप नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन अगले 10-15 दिन में जेल चले जाएंगे. लेकिन कपिल मिश्रा की इस बहुचर्चित प्रेसवार्ता और सनसनीखेज आरोप के बाद कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.