दुबई से कालीकट आ रही विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये विमान वंदे भारत मिशन के तहत चल रहा था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरते वक्त फिसल गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई है. कई यात्री घायल हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार विमान में 10 बच्चे, क्रू मेंबर और 189 यात्री सवार थे. भारी बारिश की वजह से विमान लैंड करने के बाद फिसल गया. विमान दो टुकड़ों में टूट गया. घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है. देखें वीडियो.