केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे का शिकार हुआ, इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. लेकिन इस विमान में 190 लोग थे, 172 मुसाफिर बच गए हैं. कल्पना करने से भी डर लगता है कि अगर आग लग गई होती तो क्या होता, लेकिन आग लग ही नहीं सकती थी, क्योंकि जांबाज पायलटों ने बहुत ही सूझबूझ दिखाई. दोनों पायलट ने हादसे को टालने के लिए अपनी जान दे दी. देखें ये खास रिपोर्ट.