वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को वापस ला रहा एयर इंडिया का विमान केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो गई. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं दोनों पायलट समेत कई यात्रियों की मौत हो गई. देखें वीडियो.
Many people, including the pilot and co-pilot, have been killed as an Air India Express aircraft carrying 191 passengers (including crew) skidded off the tabletop runway and fell into a 30-feet valley, breaking into two pieces while landing at Kozhikode airport in Kerala late Friday evening.