केरल गोहत्या के मामले में घिरी कांग्रेस ने आरोपी यूथ कांग्रेस नेता रिजील माकुल्टी को पार्टी निलंबित कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि - ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि - रिजील माकुल्टी की पार्टी में कोई हैसियत नहीं थी ...ब्लाक लेवल पर भी उसके पास पार्टी का कोई पोस्ट नहीं था.