केरल में आए सैलाब ने पिछले साल की तबाही की याद दिला दी. बारिश और बाढ़ के प्रकोप से यहां अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. भगवान के इस घर में हर तरफ विनाश का मंजर है. बारिश आफत मचा ही रही है. इस वीडियो में देखिए किस तरह से कुदरत के कहर से लोग डरे हुए है.
Flood in Kerala once again reminded us the Kerala floods of last year. Flood in Kerala have taken the lives of 42 people so far. In this video you will watch that how the angry nature devastating the Kerala.