केरल में बाढ़ और बारिश की तबाही ने हर किसी को हैरान कर दिया है. केरल में 29 मई को आई पहली बाढ़ के बाद से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है. राहत शिविरों के आस-पास भी पानी भरा है, जिसके कारण कई जगह महामारी फैलने का खतरा है. हजारों घर, 40 हजार एकड़ से अधिक खेती की जमीन बर्बाद. करीब 16000 किमी. सड़क, 134 पुल बाढ़ के कारण तबाह.