scorecardresearch
 
Advertisement

कोझिकोड के कट्टीपारा में भारी बारिश से भूस्खलन, तीन की मौत

कोझिकोड के कट्टीपारा में भारी बारिश से भूस्खलन, तीन की मौत

केरल का शहर कोझीकोड मूसलाधार बारिश से बेहाल है. हम आपको कोझीकोड के कट्टीपारा इलाके में बारिश से मचे आफत की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं आप हैरान रह जाएंगे. कोझिकोड में ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सड़कें दरिया बन गईं. सड़कों पर पानी की लहरों इस तरह बहती नजर आईं कि मानों किसी बांध से पानी से छोड़ा गया हो. पानी के प्रहार से सड़कें बह गईं. भारी बारिश से वहां भूस्खलन की भी घटना सामने आई है, जिसकी चपेट में दो मकान आ गए. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबिक 10 लोग जख्मी हुए हैं.

Advertisement
Advertisement