scorecardresearch
 
Advertisement

एअर इंडिया के विमान में सवार थे 10 नवजात बच्चे! देखें क्या बोले CISF डीजी

एअर इंडिया के विमान में सवार थे 10 नवजात बच्चे! देखें क्या बोले CISF डीजी

केरल में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. जहां कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए. दरअसल, केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से 'टेबलटॉप' है. जिसे लैडिंग के लिए खतरनाक माना जाता है. डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 190 लोग सवार थे. इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे. देखें वीडियो.

Many people, including the pilot and co-pilot, have been killed as an Air India Express aircraft. There were total 184 passengers, including 10 infants and six crew members, including two pilots, onboard Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) that skidded during landing at the airport today.

Advertisement
Advertisement