scorecardresearch
 
Advertisement

गर्भवती हाथी को विस्फोटक वाला फल खिलाया! पकड़ से बाहर दोषी

गर्भवती हाथी को विस्फोटक वाला फल खिलाया! पकड़ से बाहर दोषी

केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिन शरारती तत्वों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था. उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है. वन विभाग ने गर्भवती मादा हथिनी की हत्या करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन ये पहली बार है जब किसी हथिनी को इस तरह से विस्फोटक खिलाकर मारा गया है. देखें वीडियो.

The death of a pregnant elephant in Kerala has sparked massive outrage. The elephant died after eating a pineapple stuffed with crackers, allegedly placed by some locals. The animal had wandered into a local village in search of food. Kerala forest department files a case against the unidentified people who are responsible for her death. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement