इस वीडियो ने हर उस इंसान को झकझोर दिया है जिसमें जरा भी दया और ममता बची है. नदी के पानी में मुंह डाले खड़ी निरीह हथिनी की ये तस्वीरें हमारे इंसान होने पर बडा सवाल है. इस वीडियो के पीछे की कहानी आपको झकझोर देगी. एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल से भटककर गांव पहुंच जाती है लेकिन वहां उसके साथ इंसान की वेष में शैतानों ने ज्यादती की तमाम सीमा पार कर दी, हथिनी को अन्नानास मे पटाखे भरकर खिला दिया. बारूद की जलन से बेचैन ये हथिनी वेलियार नदी पहुंच गई. तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही. लेकिन ना मां बची ना मां की कोख में पल रहा बच्चा बचा.इस भयावह घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. देखें क्या बोलीं बोलीं मेनका गांधी.
Speaking against the death of a pregnant elephant after firecracker-filled pineapples exploded in its mouth in Kerala, Union Minister Maneka Gandhi questioned the inaction in Malappuram district. Maneka Gandhi also launched a scathing attack on Rahul Gandhi. Watch the video to see what Maneka Gandhi said.