केरल में आई बाढ़ आपदा के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. पूरा देश बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है, लेकिन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का कहना है कि केरल में आई आपदा उनके अपने कर्मों का फल है. आज तक के संवाददाता सिद्धार्थ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से वहां के नेताओं और लोगों ने गौ मांस खाते हुए प्रदर्शन किया था. यह उसी का यह नतीजा है. लोगों को दान देने से पहले यह देखना चाहिए कि वो सिर्फ शाकाहारी को दान दें.