1999 में इंडियन एयरलाईंस के विमान आईसी- 814 अपहरण के मुख्य मास्टरमाईंड और फाईनैनसर अब्दुल रऊफ के पकड़े जाने की खबर मिली, चिली में अब्दुल रऊफ नाम के शख्स को फर्जी वीजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अब आईबी और सीबीआई शख्स को पहचानने के लिए अपनी टीम चीली भेजेगी.