सरकारी लोकपाल को अन्ना हजारे और किरन बेदी जनता की जीत बता रहे हैं तो कभी टीम अन्ना के अहम सदस्य रहे अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ इसे जोकपाल बता रहे हैं. आजतक से खास मुलाकात में किरन बेदी ने कहा कि ‘आप’ के लोग बिना पढ़े लोकपाल पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.