कांग्रेस ने आज आखिरकार दिल्ली में अपने उस चेहरे को सामने कर दिया जो चुनावों में बेडा पार लगाएगा. पार्टी ने अजय माकन को प्रचार समिति का प्रमुख बनाते हुए उनकी अगुवाई में चुनाव लडने का ऐलान कर दिया. नई जिम्मेदारी के बाद क्या बोले माकन- देखिए खास मुलाकात राजदीप सरदेसाई के साथ.