डोकलाम एक सबक है, चीन की शैतानियां किस शक्ल में सामने आ जाएं, कुछ नहीं कहा जा सकता. भारत में घुसपैठ की सनक उसके सिर पर सवार हो गई है. चीन की विस्तारवादी नीतियों से सरहद का हर हिस्सा असुरक्षित है. उत्तराखंड के बाराहाती बॉर्डर पर चीनी सेना की घुसपैठ आम बात है. देखिए बॉर्डर पर से 'आज तक' की ग्राउंड रिपोर्टिंग.