कश्मीर में पत्थरबाज़ों को बेगुनाह बता कर सेना के मेजर पर तो एफआईआर हो जाती है. हालांकिउसी कश्मीर में उस मौलाना पर कोई एक्शन नहीं होता, जो मुस्लिमों से हमदर्दी के नाम पर आज़ाद भारत में नया पाकिस्तान बनाने की बात करता है. ये नए ज़माने के जिन्ना हैं, जिनका एजेंडा देश का एक और बंटवारा करना है. आज ख़बरदार में सबसे पहले विश्लेषण कश्मीर के डिप्टी ग्रैंड मुफ्ती नसीरुल इस्लाम का, जिन्हें आज़ाद भारत में नया पाकिस्तान चाहिए. देखें पूरी रिपोर्ट...