कपूर खानदान के दूसरी पीढ़ी के 79 साल के शशि कपूर 70 और 80 के दशक के उन अभिनेताओं में थे, जो अपने गुड लुक्स और डायलॉग डिलिवरी के उस स्टाइल से अलग पहचान वाले थे, जो आज भी कॉपी होती है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी हिट थी, जिसने दीवार और त्रिशूल जैसी क्लासिक फिल्में दीं. शशि कपूर का मशहूर डायलॉग है- मेरे पास मां है और हमारे पास शशि कपूर की यादें हैं.