पानी पानी... सुशासन बाबू की राजधानी. जी हां बिहार में जबरदस्त बारिश ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी है, हालात ये हैं कि बिहार की राजधानी पटना में लोग घरों में कैद हो गए हैं, गली चौराहे और घरों में पानी का कब्जा है. वहीं, लालू प्रसाद यादव के घर में मचे झगड़े के सार्वजनिक हो जाने की. लालू प्रसाद यादव की बहू एश्वर्या ने राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. एश्वर्या ने ससुराल पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. एश्वर्या का कहना है कि उन्हें ससुराल में खाना तक नहीं मिलता. अन्य खबरों के लिए खबरदार देखिए.