scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 40 साल का मुद्दा, 40 लाख लोग फंसे!

खबरदार: 40 साल का मुद्दा, 40 लाख लोग फंसे!

अगर 40 साल से कोई मुद्दा लटका रहेगा तो वही होगा जो आज असम को लेकर हो रहा है. जहां एक दो लाख नहीं, 40 लाख लोगों पर आफत है क्योंकि ये नागरिकता के टेस्ट में फिलहाल फेल हो गए हैं. इनकी नागरिकता और दूसरे अधिकार जाने का खतरा बन गया है. ये बहुत बड़ा संकट है जिसे ना उगलते बन रहा है, ना निगलते बन रहा है क्योंकि असम में नागरिकता के दावे को जांचने के बाद बने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस में 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement