scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना लॉकडाउन के बाद भारत में कैसे बढ़ गए मानसिक रोगी?

कोरोना लॉकडाउन के बाद भारत में कैसे बढ़ गए मानसिक रोगी?

देश में मनोचिकित्सकों की सबसे बड़ी एसोसिएशन Indian Psychiatric Society ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. इसके सर्वे के मुताबिक कोरोना वायरस के आने के बाद देश में मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गई है. सर्वे बताता है कि मरीजों की ये संख्या एक हफ्ते के अंदर ही बढ़ी है. लोगों में लॉकडाउन की वजह से बिजनेस, नौकरी, कमाई और बचत को खोने डर भी इसका एक कारण माना जा रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Indian Psychiatric Society, the largest association of psychiatrists in the country, has released its survey. The survey says that after the arrival of the Coronavirus, the number of patients suffering from mental diseases in India has increased by 15 to 20 percent. Survey shows that this number of patients have gone up within a week. Fear of losing business, jobs, earnings and savings due to lockdown among people is also being considered as the main reason. Watch video.

Advertisement
Advertisement