आपने सांसदों को नोटबंदी पर संसद में शोर और हंगामा करते देखा और सुना. आपने सांसदों को नोटबंदी के फैसले पर तारीफों के पुल बांधते हुए भी देखा और सुना. लेकिन क्या हमारे सांसदों को नोटबंदी के नियमों की एबीसीडी भी पता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देखिए नोटबंदी पर सांसदों ने क्या-क्या कहा.