डिजिटल लेन-देन ने बैंकिंग और खरीदारी को बेहद आसान कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान यूनिफाई पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का है. यूपीआई की मदद से सुविधा तो बढ़ी है लेकिन धोखाधड़ी के मामलों में भी तेज़ी से इजाफा हुआ है. UPI के आधार पर काम करने वाले किसी भी ऐप से लेन-देन में ज़रा सी लापरवाही आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. लिहाजा डिजिटल लेन-देन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है.
Digital payment via Unified Payments Interface (UPI) is a good option for cashless transactions. Fraudsters take advantage of UPI apps such as BHIM, Google Pay etc. Know about the tips to keep in mind while doing digital transactions.