scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: आज भारत आ रहा है लड़ाकू विमान राफेल, दुश्मन के इरादे होंगे पस्त

खबरें सुपरफास्ट: आज भारत आ रहा है लड़ाकू विमान राफेल, दुश्मन के इरादे होंगे पस्त

दुश्मन के हर इरादे को नाकाम साबित करने की क्षमता रखने वाला अत्याधुनिक राफेल आज भारत पहुंच रहा है. पांच विमानों का बेड़ा अंबाला एयरबेस पर उतरेगा. ये फ्रांस से आ रहे राफेल विमानों का पहला जत्था है. अंबाला में राफेल विमान के शानदार स्वागत की तैयारी की गई है. एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया खुद लड़ाकू विमान राफेल के वेलकम के लिए मौजूद रहेंगे. विमानों को 7 भारतीय पायलट्स उडाकर ला रहे हैं. इन विमानों को भारत के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन तक पहुंचने के लिए करीब 7 हजार किमी का सफर तय करना है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Advertisement
Advertisement