राजस्थान की सियासी तस्वीर आज साफ होगी. अदालत आज 19 बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाएगी. हाईकोर्ट में राजस्थान के सियासी ड्रामे की सुनवाई इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा के स्पीकर को कोई राहत देने से मना कर दिया और राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर रोक नहीं लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के रवैये पर तल्ख टिपप्णी की और पूछा कि आपको यहां आने की जरुरत क्यों पड़ी. साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा कि क्या स्पीकर एक दिन रुक नहीं सकते थे. विधानसभा स्पीकर ने हाईकोर्ट के निर्देशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अशोक गहलोत ने कहा कि वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.